
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के बोम्मिरेड्डीपल्ले गांव में टीडीपी नेता गौरीनाथ चौधरी की हत्या हो गई। YSRCP कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मामला संवेदनशील है और कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। हत्याकांड के बाद कुरनूल एसपी ने गांव का दौरा किया और निवासियों को सुरक्षा उपायों का आश्वासन दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आज की अन्य खबरें…
केरल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम
तिरुवनंतपुरम। केरल के नेय्याट्टिनकारा में कथित रूप से वित्तीय समस्याओं के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अपने आवास में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि नेय्याट्टिनकारा निवासी मणिलाल (52), उनकी पत्नी स्मिता (45) और उनके बेटे अभिलाल (22) को स्थानीय लोगों ने रविवार रात बेहोशी की हालत में पाया। परिवार ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को यह जानकारी दी थी कि वह अपनी जान देने जा रहे हैं। परिवार ने अपने कुछ दोस्तों को अपने इस अतिवादी कदम के बारे में बताया था। सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद सहित रिश्तेदार घर पहुंचे, लेकिन उन्हें बेहोश पाया। पुलिस ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अमरोहा में कार और बोलेरो के बीच भिड़ंत, 4 यूट्यूबर्स की मौत
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास रविवार-सोमवार रात कार और बोलेरो के बीच भिड़ंत हो गई। कार में नवादा रोड़ निवासी सलमान (18), शाहरुख (19), लक्की चौधरी( 17), शाहनवाज़ (18), ज़ैद और दिलशाद समेत छह युट्यूबर सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार सभी 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर हादसे में बोलेरो सवार चार लोग भी घायल हो गए। हादसे के दौरान अचानक एक अन्य वाहन, कार समेत सभी युवकों को रौंदते हुए मौके से गुजर गया। लहुलुहान शाहरुख, सलमान, लक्की चौधरी और शाहनवाज़ ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि इनके दो अन्य साथी ज़ैद और दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर बुलेरो सवार भी चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।