Aakash Waghmare
23 Oct 2025
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी ए वाई वी कृष्णा और एन वेणुगोपाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया कि असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के आईपीएस के अधिकारी कृष्णा, वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में IG के रूप में कार्यरत हैं। इसमें कहा गया है कि उन्हें सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के रूप में जांच एजेंसी में शामिल किया गया है और उनका कार्यकाल 6 अगस्त 2028 तक रहेगा।
कृष्णा के समकालीन वेणुगोपाल (हिमाचल प्रदेश कैडर) वर्तमान में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। एक अन्य आदेश में कहा गया कि उन्हें 24 मई 2027 तक के कार्यकाल के लिए सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मध्य दिल्ली में स्थित कार्यालय में गुरुवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्हें शाम 4.25 बजे फोन के जरिये पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा- सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। चंद मिनटों के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि विद्युत मीटर बॉक्स में शॉट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई। डीएफएस के अधिकारी ने कहा- हमने आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1791087725413794072
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भाटपार रानी थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। ASP (दक्षिणी) भीम कुमार गौतम ने बताया कि भाटपार रानी थानाक्षेत्र के दनउर गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में राम आसरे यादव (55) अपने खेत की रखवाली के लिए सोये हुए थे, जिनकी हत्या कर दी गई। एएसपी ने परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई। बताया जा रहा है कि राम आसरे आज सुबह जब घर नहीं आए, तब उनकी पत्नी गुनराजी देवी उन्हें जगाने पहुंची। तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
जयपुर। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र में गुरुवार को कंटेनर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे-11 पर हादसा हुआ। बाइक सवार किनासर निवासी हरीराम नायक और सीताराम नायक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।