
भोपाल। अपराध का ये तरीका आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल से हूबहू मिलती है। जब राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने एक मामले की जांच के बाद इस शातिर ठग को गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि लड़की की आवाज निकालने में माहिर ये शातिर चालबाज अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है। इस शातिर ने ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर वारदात का ये तरीका सीखा था।
ऐसे हुआ खुलासा
लालघाटी के रहने वाले अमन नामदेव ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि लगभग तीन माह पहले इंस्टाग्राम की आईडी के उसकी दोस्ती शिवानी रघुवंशी नाम की लड़की से हुई थी। शिवानी के साथ इंस्टा पर चैटिंग शुरू हुई और कुछ दिनों बाद उसने सोशल मीडिया पर ही शादी का दबाव बनाया। इसके बाद उसने आत्महत्या की धमकी भी दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बार भी अमन और शिवानी की मुलाकात तक नहीं हुई। इसका बाद शुरू हुआ वसूली का दौर।
इंस्टाग्राम पर ही शिवानी सुसाइड करने की धमकी देकर धमकाती रही और अमन उसे फोन-पे के जरिए पैसे देता रहा। अमन शिवानी के फोन-पे एकाउंट पर 30 हजार रूपए दे चुका था। उसके कुछ दिनों बाद आशु मेहरा नाम का युवक शिवानी का गुरु भाई बनकर अमन से मिला और कहा कि शिवानी ने फांसी लगा ली है। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। डरे हुए अमन ने तब भी आशु को 70 हजार रुपए दे दिए।
आशु ही निकला शिवानी, ड्रीमगर्ल से सीखा आइडिया
इसके बाद अमन को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ। वह सीधा पुलिस के पास पहुंचा और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई. पुलिस ने तत्काल इस मामले में आपराधिक प्रकरण कायम कर इंस्टाग्राम आईडी और फोन पे नंबर के जरिए शिवानी की तलाश के लिए एसीपी निहित उपाध्याय के निर्देशन मे स्पेशल टीम बनाई। जांच में सामने आया कि इंस्टा की आईडी और फोन-पे एकाउंट आशु ही परेट कर रहा था। जब पुलिस ने आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा को हिरासत में लिया तो हकीकत सामने आ गई।
आशु ही शिवानी बनकर पैसे ठग रहा था और इन पैसों को अय्याशी में उड़ा रहा था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आशु ने बताया कि वह दर्जनों लोगों को इसी तरह ठग चुका है। आशु ने बॉलीवुड फिल्म ड्रीमगर्ल देखकर लोगों को ठगना शुरू किया। लड़की की आवाज निकालने में माहिर आशु ने लोगों को फांसने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम की कई आईडी बना रखी थीं। अब पुलिस को उम्मीद है कि आशु के हिरासत में आने के बाद ऐसे अन्य मामलों को भी खुलासा हो जाएगा।