
इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम मतदान में उन्होंने धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन को मात दी। आखिरी राउंड की वोटिंग में मैक्रों को 58.2% और ले पेन को 41.8% वोट मिले। फ्रांस में 2002 के बाद लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले मैक्रों पहले नेता बन गए है। 2017 में मैक्रों को 66.1%, जबकि ली पेन को 33.9% वोट मिले थे।
दुनिया भर से मिल रही बधाई…
मैक्रों को जीत के बाद दुनिया भर से बधाई मिल रही है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।
ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया- फ्रांसीसी राष्ट्रपति के तौर पर आपको रि-इलेक्ट होने की बधाई। फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। मैं उन मुद्दों पर मिलकर काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने मैक्रों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मुझे खुशी है कि हम आपस में सहयोग जारी रखेंगे। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- कनाडा और फ्रांस के लिए जरूरी मुद्दों पर काम जारी रखने के लिए आशान्वित हूं।
मैक्रों बोले- मैं एक निष्पक्ष समाज चाहता हूं
मैक्रों बोले मैं एक निष्पक्ष समाज चाहता हूं, महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता हो। आने वाले वर्ष निश्चित रूप से कठिन होंगे, लेकिन वे ऐतिहासिक होंगे और हमें नई पीढ़ियों के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा।
चुनाव में हावी रहे महंगाई, हिजाब जैसे मुद्दे
इस बार चुनाव में फ्रांस के मुद्दों के साथ रूस-यूक्रेन की जंग का असर भी देखने को मिला है। इसके साथ हिजाब, मुस्लिम प्रवासियों को शरण देने, बढ़ती महंगाई और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मैक्रों और मेरिन जनता के बीच गए हैं।