
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल के गटर से 4 साल के बच्चे का शव मिला है। बीते दिन स्कूल गया बच्चा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। बच्चा इसी स्कूल में पढ़ता था। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र टाइनी टॉट एकेडमी स्कूल (Tiny Tot Academy School) का है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही आगजनी की गई। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास जाम लगा दिया।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक का है। बच्चे की पहचान पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, चार वर्षीय आयुष गुरुवार (16 मई) को सुबह साढ़े 6 बजे स्कूल पहुंचा था, लेकिन शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने बच्चे के अगवा होने की शिकायत थाने में की थी।
स्कूल खत्म होने के बाद आयुष उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़ता था। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल को फोन किया। उन्होंने बताया कि बच्चा स्कूल में नहीं है। इसके बाद सभी स्कूल पहुंचे और स्कूल की गाड़ी के ड्राइवर को बुलाया। ड्राइवर ने बताया कि, लगभग 6:30 बजे पर सभी बच्चों को स्कूल पहुंचा दिया था। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दोपहर 12 बजे के आसपास आयुष स्कूल में दिखा। लेकिन इसके बाद का सीसीटीवी फुटेज के कई शॉर्ट गायब मिले।
फुटेज के साथ हुई छेड़छाड़
छात्र के चाचा ने बताया कि, प्रिंसिपल ने पहले तो आयुष के स्कूल आने से ही इनकार कर दिया। लेकिन सीसीटीवी में वो दिखाई दिया। फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है, 10 मिनट का फुटेज डिलीट किया गया है। वहीं अब मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल के सभी टीचर फरार
जानकारी के मुताबिक, गटर वाले रूम का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज गायब था। जिसके बाद परिजनों ने उस रूम में जाकर रात 3 बजे के करीब गटर खोल कर देखा तो बच्चे का शव मिला। शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी भी की गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और भीड़ को स्कूल से हटाया गया। फायर ब्रिगेड ने स्कूल में लगी आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े 3 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं स्कूल के सभी टीचर फरार हैं।
दिनांक 16.05.24 को #दीघा थानान्तर्गत एक बालक के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई।
जिस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में उक्त बालक का शव उसके स्कूल के पास से बरामद हुआ।
.
अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।@bihar_police @dm_patna @cityspwest @SdpoDanapur #digha— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 17, 2024
ये भी पढ़ें- केरल के अस्पताल में 4 साल की बच्ची की उंगली की जगह कर दी जीभ की सर्जरी