राष्ट्रीय

दिल्ली में सख्ती : आज से सभी प्राइवेट दफ्तरों पर लगा ताला, रेस्टोरेंट-बार भी रहेंगे बंद; जानें नई गाइडलाइन

दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया गया है। डीडीएमए की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक राजधानी में निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके साथ ही, सभी रेस्टोरेंट्स और बार आदि भी बंद रहेंगे, सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी।

ये है डीडीएमए की नई गाइडलाइन

  • दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली में गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहां का काम वर्क फ्रॉम होम के नियम के तहत होगा। जो दफ्तर जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वही खुले रहेंगे।
  • सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद रहेंगे, यहां बैठकर खाना नहीं खाया जा सकेगा। हालांकि रेस्टोरेंट होम डिलीवरी और टेक अवे की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

नियमों का उल्लंघन करने पर उसे आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के सेक्शन 51-60 और आईपीसी की धारा 188 का दोषी माना जाएगा और इन्हीं धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

होम आइसोलेशन वालों के लिए चलेगी स्पेशल क्लास

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को लिए ऑनलाइन योगा क्लास शुरू की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार में थोड़ी कमी हुई है। योग से इम्युनिटी बढ़ती है क्षमता बढ़ती है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिये हम स्पेशल क्लास शुरू कर रहे हैं।

दिल्ली में 19 हजार से ज्यादा नए केस

दिल्ली में बीते सोमवार को कोरोना के 19,166 नए केस दर्ज किए गए। राजधानी में कोविड के कुल 65,806 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 44,028 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 1912 अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- Corona ने बढ़ाई चिंता: 24 घंटे में 1.68 लाख नए केस दर्ज, मकर संक्रांति पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

संबंधित खबरें...

Back to top button