नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल आया है। इस बार स्कूलों के बाद सरकारी अस्पतालों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाए जाने का धमकी मिली है। दोनों ही अस्पतालों को ई-मेल मिला है। दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि टीम यहां पर जांच कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1789625225534935306
दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे sawariim@mail.ru मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।
दिल्ली में 25 मई को होगी वोटिंग
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। लेकिन, उससे पहले देश की राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असमाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के कई स्कूलों में बम की सूचना : द्वारका DPS और संस्कृति स्कूल समेत सभी को आया धमकी भरा ई-मेल, सर्च ऑपरेशन जारी