
एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस के द्वारा दिए चार्जशीट में पाया गया है कि एक्टर और आरोपी के शरीर में मिले चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के हैं। साथ ही चार्जशीट में आरोपी के फिंगरप्रिंट का भी जिक्र है। दरअसल, पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों का चार्जशीट जारी किया है। इसमें केस को लेकर कई नए खुलासे हुए है। साथ ही आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत भी पाए गए है।
मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है- आरोपी शरीफुल
इस मामले में आरोपी ने 29 मार्च को जमानत याचिका दायर की थी। आरोपी का कहना है कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और उसे फंसाने के लिए साजिश की जा रही है। इसके बाद इस मामले में शुक्रवार 4 अप्रैल को सुनवाई की गई, जिस दौरान पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया था।
पुलिस ने बताया कि ‘आरोपी से बरामद चाकू का टुकड़ा, स्पॉट से मिला टुकड़ा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं। सारे सबूत इसके खिलाफ है। अगर इसे जमानत मिली तो ये बांग्लादेश भाग सकता है। साथ ही वो बार बार ऐसे अपराध कर सकता है। इसके वहां मौजूद गवाहों को लालच देकर छेड़छाड़ करने की भी उम्मीद है।’
FSL रिपोर्ट में तीनों टुकड़े एक ही चाकू के होने का दावा
पुलिस के मुताबिक, इन टुकड़ों को सबसे पहले एक मेडिकल ऑफिसर के पास जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि ये सभी टुकड़े एक ही हथियार से जुड़े हैं। इसके बाद तीनों टुकड़ों को मुंबई के कालिना स्थित FSL लैब में केमिकल जांच के लिए भेजा गया। FSL की रिपोर्ट में भी यह बात पक्की हो गई कि ये तीनों टुकड़े उसी एक चाकू के हैं।
क्या है पूरा मामला
15 जनवरी को सैफ अली खान के घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर उन पर हमला किया गया था। इसके बाद सैफ खुद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ में चोटें आई थीं। इलाज के बाद 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- Indian Railway Jobs 2025 : रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 9900 ALP पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें जरूरी जानकारी