ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत, जीत के जश्न के बाद अस्पताल में कराया भर्ती, जानें कैसी है तबीयत

अहमदाबाद। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की अचानक से तबीयत खराब होने पर उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन और खांसी के चलते किंग खान को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि शाहरुख खान को अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया। हालांकि, उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

शाहरुख खान ने मनाया जीत का जश्न

बता दें कि शाहरुख खान की टीम केकेआर ने मंगलवार को आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था। इस मुकाबले में KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में एंट्री की। अपनी टीम की जीत से शाहरुख खान जश्न मनाते नजर आए थे।

जीत के बाद शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देने ग्राउंड पर पहुंचे थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ। मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैन्स का आभार भी जताया था। इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे। जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था।

डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 मई की दोपहर में शाहरुख की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए केडी अस्पताल ले जाया गया। डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर्स ने कुछ देर तक उन्हें अपनी निगरानी में रखा। इसके बाद उनकी हालत ठीक हो गई और डॉक्टर्स ने भी उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। हालांकि, अभिनेता को कुछ वक्त के लिए आराम करने की सलाह दी गई है।

बच्चों के साथ मैच को देखने पहुंचे थे एक्टर

अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया, “अभिनेता शाहरुख खान को लू लगने के बाद केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” अभिनेता अपनी बेटी सुहाना, बेटे अबराम खान और अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ इस आईपीएल मैच को देखने के लिए पहुंचे थे।


एक्टर का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को अपनी टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) से बहुत उम्मीदें हैं। शाहरुख को पिछले साल तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी में देखा गया था। अभी तक तो उन्होंने अपनी कोई भी नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद वो जरूर स्क्रीन पर वापसी करेंगे.

संबंधित खबरें...

Back to top button