भोपालमध्य प्रदेश

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को पत्र लिखा है। उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही पर अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव रखने के बाद भी सदस्य द्वारा सदन की गरिमा को गिराए जाने का ये कृत्य किसी भी दृष्टि में संवैधानिक मूल्य और लोकतांत्रिक गरिमा के अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।

कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग

वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने ‘बकवास’ शब्द कहकर सदन की मर्यादा तोड़ी है। ऐसा करना घोर आपत्तिजनक है। ऐसे में सदस्य के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 194 और विधानसभा की क्रिया और आचरण के नियम 264 और 265 के तहत सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कृति को संज्ञान में लेते हुए उन पर अनुच्छेद 191 और 190 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

गृह मंत्री ने दिया ये बयान

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहना लोकतंत्र का अपमान है। कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे और विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, बैठक में दिए ये अहम निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button