ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार : परीक्षा केंद्र पर हुआ झगड़ा तो 10वीं के छात्र को मार दी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला…

बिहार। सासाराम इलाके के संत अन्ना स्कूल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां दसवीं कक्षा के एक छात्र ने नकल न करने की वजह से दो छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना गुरुवार की है, जब हिंदी-उर्दू का पेपर चल रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह पुरा मामला 20 फरवरी का है। उस दिन हिंदी और उर्दू का पेपर था। अमित कुमार और संजीत कुमार संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा। दोनों ने मना कर दिया। जिस पर उसने उन्हें धमकी दी कि बाहर निकल कर तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी छात्र बाहर निकला और अपने साथियों को बुलाकर लाया। अमित और संजीत दोनों ऑटो से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर जाते वक्त देर शाम कुछ बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और घेरकर दोनों को गोली मार दी।

स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम

गोली लगने के बाद दोनों को पास के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गयी। जबकि दूसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमित के शव को पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया है। घटना के विरोध में स्थानीय थाना क्षेत्र के सुअरा के पास लोगों ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। यह सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं। इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल आया था।

ये भी पढ़ें- MP में बर्ड फ्लू की दस्तक, छिंदवाड़ा में तीन बिल्लियों के सैंपल पॉजिटिव, बंद कराए गए चिकन शोप

संबंधित खबरें...

Back to top button