Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
Garima Vishwakarma
22 Dec 2025
Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना इस वक्त बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने कहा कि उन्हें इंडियन खाना बनाना नहीं आता। उनका ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। जबकि वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर रह चुके हैं।
गौरव का नाम इस वक्त इसलिए ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने इसी साल अप्रैल में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीता था। शो में उन्होंने 2-कोर्स की सिग्नेचर डिश बनाई थी और इसके लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए इनाम में मिले थे। ऐसे में अब उनका कहना कि कुकिंग नहीं आती, फैंस को हजम नहीं हो रहा और लोग शो को स्क्रिप्टेड कहने लगे।
विवाद बढ़ने पर गौरव की टीम ने उनके ऑफिशियल X अकाउंट पर सफाई दी। टीम ने लिखा- मास्टरशेफ और बिग बॉस की कुकिंग एक जैसी नहीं है। मास्टरशेफ में गाइडेंस और सुपरविजन के साथ डिश बनाई जाती है, जबकि बिग बॉस में रोजाना बिना मदद खाना बनाना पड़ता है।
दरअसल, पहला कैप्टेंसी टास्क के दौरान गौरव ने अशनूर को सपोर्ट किया, जिससे उनकी कुनिका सदानंद से बहस हो गई। टास्क जीतकर जब कुनिका कैप्टन बनीं तो उन्होंने गौरव को कुकिंग ड्यूटी दी। इसी दौरान गौरव ने कुकिंग से इनकार किया और विवाद शुरू हुआ।
गौरव ही नहीं तेजस्वी प्रकाश के साथ भी ऐसा हुआ। लाफ्टर शेफ्स शो में उनकी कुकिंग देखकर लोग सवाल उठाने लगे थे। इतना ही नहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की कुछ फुटेज भी वायरल हुई थीं, जिसमें शेफ्स कंटेस्टेंट्स के लिए डिश बनाते और एक्टर्स के सामने स्क्रिप्ट रखी दिखी। इसी वजह से शो को स्क्रिप्टेड बताने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।