राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, बताया कब लागू होगा CAA

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सिलीगुड़ी के रेलवे स्पोर्ट्स मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी अफवाह फैलाती है कि सीएए (CAA) जमीन पर लागू नहीं होगा। कोरोना की लहर खत्म होने के बाद सीएए को लागू किया जाएगा।

CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं। हमने सोचा था की ममता बनर्जी तीसरी बार जीती हैं तो शायद सुधर जाएंगी, लेकिन कुछ नहीं बदला। ममती दीदी तीन बार जितने के बाद भी आप नहीं सुधर रही हैं। बीजेपी आपके खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।

बीरभूम में प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी देश भर में कोई घटना होती है तो वे (सीएम ममता बनर्जी) एक प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, लेकिन उन्होंने बीरभूम में प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा, जहां 8 महिलाओं और एक बच्चे को जिंदा जला दिया गया था, क्या वे उनके लोग नहीं हैं ?

ये भी पढ़ें- दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, बिजली सब्सिडी को लेकर किया ये ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button