ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गश्त में रेत से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े, एक चालक फरार

भिंड। नयागांव थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किए है, जिनमें से एक के चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।

सिंध नदी से रेत का अवैध खनन

यह कार्रवाई एसपी असित यादव के आदेश पर की गई, जिन्होंने नयागांव थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन की लगातार शिकायतों के बाद थाना प्रभारी का तबादला किया था। इसके बावजूद अवैध रेत परिवहन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी थी। गश्त के दौरान पुलिस ने सिंध नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने प्रमोद कुशवाह नामक चालक को पहले ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार किया। दूसरा चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला, हालांकि पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया। चालक ने ट्रैक्टर छोड़कर बीहड़ इलाके में भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध रेत परिवहन की रोकथाम के लिए आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- उज्जैन के संस्कृत विश्वविद्यालय ने सभी दस्तावेजों से हटाया ‘इंडिया’ शब्द, ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल

संबंधित खबरें...

Back to top button