Hemant Nagle
1 Oct 2025
भोपाल। बैरसिया इलाके में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति, पत्नी और उनके छोटे बेटे मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, बेटी गंभीर रूप से घायल है। आरोपी कार चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रदीप शाक्य (35) पुत्र मलखान, निवासी ग्राम कुसमरा, जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रदीप परिवार के साथ करोंद इलाके में किराए से रहते थे। बुधवार दोपहर वह पत्नी राधा और बच्चों अंशु व पूर्वी को लेकर बैरसिया इलाके में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
तरावली जोड़ के पास बाइक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार क्रेटा कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि प्रदीप, उनकी पत्नी राधा और बेटा अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटी पूर्वी को स्थानीय लोगों की मदद से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद प्रदीप कार में फंसकर कई मीटर तक घसीटते चले गए। बाद में पुलिस ने उनके पर्स में मिले दस्तावेजों से पहचान की। आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने कार पर जमकर पथराव किया, जिससे कार और अधिक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।