ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के ओरियन स्कूल में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, सेक्रेटरी को पीटा, चेयरमैन को बंधक बनाया, चंदे की मांग को लेकर हुआ था झगड़ा

भोपालमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बावड़िया कला स्थित ओरियन इंटरनेशनल स्कूल में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्रेटरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। चेयरमैन को बंधक बनाया। साथ ही छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की। स्कूल के चेयरमैन और सेक्रेटरी का आरोप है कि हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता थे।

स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी

पुलिस के अनुसार, बावड़िया कला स्थित ओरियन इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर छह से सात की संख्या में युवाओं ने स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी शुरू कर दी। प्रबंधन से जुड़े लोगों द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो युवाओं ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान स्कूल के सेक्रेटरी अभिनव भटनागर पर कांच से हमला कर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घटन के बाद स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों की ओर से शहर के शाहपुरा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1816420758593081510

‘सदस्यता अभियान’ के नाम पर गुंडागर्दी चरम पर : जीतू पटवारी

इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओ द्वारा ‘सदस्यता अभियान’ के नाम पर स्कूल संचालकों को धमकाया जा रहा है और आज बावड़िया कला स्थित स्कूल के संचालक के साथ मारपीट की गई है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ से जैश-ए-मोहम्मद के 2 मददगार गिरफ्तार, 8 जुलाई के आतंकी हमले में थे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button