Hemant Nagle
6 Jan 2026
भोपाल का नामी गिरोह और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी यासीन अहमद उर्फ ‘मछली’ एक बार फिर सुर्खियों में है। केंद्रीय जेल में सजा काट रहे इस अपराधी को पिछले हफ्ते से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि यासीन की स्थिति स्थिर है और उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं है। जल्द ही मेडिकल रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी और इसके बाद यासीन को पुनः जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।
यासीन मछली कोई आम अपराधी नहीं है। उसकी गिरफ्तारी भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। टीटी नगर में क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की थी, लेकिन यासीन ने अपनी स्कॉर्पियो से पुलिस की तीन गाड़ियों को रौंदने की कोशिश की। इसके अलावा उसकी गाड़ी पर ‘विधानसभा’ और ‘प्रेस’ के स्टिकर लगे थे, जिससे वह अपने नशे के कारोबार को छुपाने की कोशिश करता था।
जेल अधीक्षक के मुताबिक, यासीन को केवल मामूली यूरिन इन्फेक्शन था, जिसका इलाज जेल में ही हो गया था। इसके बावजूद, परिजनों ने अदालत से दावा किया कि उसे गंभीर इलाज की जरूरत है। कोर्ट के आदेश के बाद उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी भर्ती की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो गई।
भोपाल केंद्रीय जेल के अधीक्षक ने आगे बताया कि यासीन की मेडिकल जांच लगभग पूरी हो चुकी है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट अदालत द्वारा मांगी गई थी, जो अब जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी। जेल प्रशासन का कहना है कि यासीन की हालत स्थिर है और उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले मेडिकल बोर्ड की विस्तृत रिपोर्ट जेल प्रशासन को नहीं दी गई थी, इसलिए यासीन को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अब सभी जांचें पूरी हो चुकी हैं और अदालत को लिखित जानकारी भी भेज दी गई है। जेल प्रशासन और कोर्ट की निगरानी के बावजूद यासीन अस्पताल के वीआईपी ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहा है।
जेल प्रबंधन अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यासीन को दोबारा जेल भेजने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट अदालत में पेश होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यासीन मछली को अस्पताल से वापस जेल भेजा जाएगा या नहीं।
पुलिस जांच में पता चला कि यासीन का ड्रग्स नेटवर्क शहर के बड़े क्लबों और जिम तक फैला हुआ था। गिरोह फिटनेस और पार्टी के नाम पर युवाओं को एमडी (मैफेड्रोन) ड्रग्स देता था। क्लबों में लड़कियों को मुफ्त ड्रग्स देकर उनका शोषण भी किया जाता था।
जांच एजेंसियों का कहना है कि यासीन शहर के बड़े क्लबों और फार्महाउस में पार्टियां आयोजित करता था, जहां हाई-प्रोफाइल युवाओं और युवतियों को महंगे दामों पर ड्रग्स उपलब्ध कराए जाते थे। लड़कियों का शोषण और युवाओं को नशे का आदी बनाना उसके नेटवर्क का हिस्सा था।