Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Vijay S. Gaur
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार दोपहर अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। गैस के असर से फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। मौके पर पहुंची प्रशासनिक और रेस्क्यू टीमों ने करीब एक घंटे में गैस पर काबू पा लिया।
घटना दोपहर करीब 3:30 बजे जेके रोड स्थित हिंद फार्मा फैक्ट्री में हुई। यहां केमिकल स्टोर से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस हवा के साथ आसपास फैल गई, जिससे कई लोगों की आंखों से आंसू आने लगे और सांस लेने में परेशानी होने लगी।
जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, SDRF, नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। गैस को नियंत्रित करने के लिए कास्टिक सोडा का छिड़काव किया गया, जिससे रिसाव को न्यूट्रल किया जा सका।

एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक घंटे में गैस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान सभी लोग मास्क पहनकर ही काम करते रहे। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ और स्थिति अब सामान्य है।