Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में पुलिस की गुंडागर्दी का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा ने एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी। जब दो युवतियां उसे बचाने पहुंचीं तो उन्हें भी धक्का दिय और एक युवती के पेट में मुक्का मारा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। बागसेवनिया थाने के सामने स्थित सेकेंड हैंड कार शोरूम में काम करने वाले आकाश तिवारी, रितु सिंह परमार और अंजलि मिश्रा रोज की तरह चाय पीने निकले थे। चाय पीकर लौटते वक्त आकाश का पैर वहीं मौजूद एएसआई बृजेश मिश्रा से हल्के से टकरा गया। इसी बात से नाराज एएसआई ने आव देखा न ताव, आकाश को चांटा मार दिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
जब साथ में मौजूद रितु और अंजलि ने आकाश को बचाने की कोशिश की तो एएसआई ने उन्हें भी धक्का दिया और गालियां दीं। रितु सिंह परमार का आरोप है कि बृजेश मिश्रा ने उनके पेट में मुक्का मारा। यह सब कुछ शोरूम के सामने ही हुआ, जहां राहगीरों और दुकानदारों ने भी यह घटना देखी।
घटना यहीं नहीं रुकी। एएसआई ने आकाश को घसीटते हुए थाने के अंदर ले जाकर फिर से पीटा। रितु और अंजलि भी उसके पीछे थाने तक पहुंचीं, लेकिन उन्हें भीतर घुसने से रोक दिया गया। युवतियों का आरोप है कि आकाश अंदर चीखता रहा, माफी मांगता रहा, लेकिन एएसआई और दो अन्य पुलिसकर्मी उसे पीटते रहे। वहीं बाहर खड़ी युवतियां मदद की गुहार लगाती रहीं, लेकिन पुलिसकर्मी उनका मजाक उड़ाते रहे।
आकाश के अनुसार, उसे करीब आधे घंटे बाद थाने से छोड़ा गया, लेकिन जाते-जाते उसे धमकी दी गई कि अगर उसने कहीं भी शिकायत की, तो उसका पूरा करियर खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि तुम्हारे कारण तुम्हारा परिवार भी परेशान होगा। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आ चुका है, जिसे लेकर अब मामला तूल पकड़ रहा है।
पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के कार्यालय में की है। आकाश ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। इस घटना को लेकर आम जनता में भारी आक्रोश है।
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए कहा कि “पैर लगने की बात पर एएसआई और युवक के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन बाद में आपसी समझौते से मामला सुलझा लिया गया।” हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे साफ होता है कि मामला बेहद गंभीर है।