Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Peoples Reporter
7 Oct 2025
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पास एक नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की है। इस स्टेडियम में एक साथ 80,000 दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे। दर्शक क्षमता के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद आएगा। इस परियोजना को 1,650 करोड़ रुपए की लागत से 100 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा।
स्टेडियम का निर्माण कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड के सूर्या सिटी बोम्मासंद्रा में होगा, जो मौजूदा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से 22 किलोमीटर दूर है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1650 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम का पूरा खर्च कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड वहन करेगा।
यह स्टेडियम सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा। यहां आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेलों की सुविधाएं, अत्याधुनिक जिम, ट्रेनिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, होटल और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए कन्वेंशन हॉल भी होगा। माना जा रहा है कि यह स्टेडियम बेंगलुरु में बीसीसीआई के नए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जैसा विकसित किया जा सकता है।
यह फैसला 4 जून को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न में हुई भगदड़ के बाद लिया गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षमता से ज्यादा भीड़ पहुंची, जिससे भगदड़ मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने बेंगलुरु में बड़े आयोजनों के लिए नई व्यवस्था की आवश्यकता को उजागर किया।
बेंगलुरु भगदड़ मामले की जांच कर रहे जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 17 एकड़ में फैला 32,000 दर्शकों की क्षमता वाला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त नहीं है। आयोग ने सुझाव दिया था कि ऐसे आयोजन बड़े और बेहतर सुविधाओं वाले स्थानों पर होने चाहिए, जहां पर्याप्त पार्किंग और आपातकालीन निकासी व्यवस्था हो।
स्टेडियम की क्षमता और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के कारण कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को महाराजा ट्रॉफी 2025 को मैसूर में शिफ्ट करना पड़ा। 11 अगस्त से शुरू होने वाली इस घरेलू टी-20 लीग के लिए पुलिस ने चिन्नास्वामी में आयोजन की अनुमति नहीं दी। इसके बाद से विमेंस वर्ल्ड कप के मैचों और 2026 के आईपीएल मैचों की मेजबानी पर भी सवाल उठ गए हैं।