ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक : लोन नही मिलने पर लूटी बैंक, 17 किलो सोना चुराया, मनी हाइस्ट सीरीज से आइडिया लेकर यूट्यूब पर वीडियो देख बनाया प्लान

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक व्यक्ति ने बैंक से 17 किलो सोना लूट लिया। जिसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस लूट को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी विजयकुमार ने स्पैनिश क्राइम ड्रामा सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से आइडिया लिया। आरोपियों ने कई महीनों की तैयारी के बाद बैंक लूटने की सटीक योजना बनाई और चोरी के बाद सोने को बेचकर अपने जीवन को फिर से संवारने की कोशिश की।

मनी हाइस्ट’ की मदद से बनाया प्लान

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विजयकुमार (30) ने अगस्त 2023 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 15 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका आवेदन रिजेक्ट हो गया था। इससे नाराज होकर विजयकुमार ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर 13 करोड़ रुपए का सोना लूटने की योजना बनाई। इस योजना में उसे स्पैनिश सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरणा मिली और इसके बाद उसने यूट्यूब वीडियो देखकर बैंक लूट की योजना बनाई।

बैंक लूटने के लिए महीनों की तैयारी

विजयकुमार और उसके साथी इस लूट को सफल बनाने के लिए कई महीनों तक तैयारी करते रहे। पुलिस ने बताया कि विजयकुमार और चंद्रू ने बैंक की रेकी की और रात के समय सुनसान रास्तों से बैंक तक जाने की मॉक ड्रिल की। इसके अलावा गैंग ने साइलेंट हाइड्रोलिक आयरन कटर और गैस-कटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर बैंक के लॉकरों को तोड़ा। चोरी के दौरान आरोपियों ने किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया और CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी साथ ले गए, ताकि किसी भी प्रकार के सुराग न मिलें।

सोने का बड़ा हिस्सा बरामद

चोरी के बाद गैंग ने सोने को बेचना शुरू कर दिया और प्राप्त पैसे का इस्तेमाल नए व्यवसाय शुरू करने और घर खरीदने के लिए किया। इस बीच पुलिस ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सर्च ऑपरेशन चलाए। जांच के दौरान पुलिस को तमिलनाडु के एक नेटवर्क का पता चला, जो इस अपराध में शामिल था। इसके बाद पुलिस ने मदुरै जिले के उसीलमपट्टी इलाके में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक्सपर्ट स्विमर्स की मदद से 30 फीट गहरे कुएं से चोरी किया गया सोना बरामद किया।

सफल रहा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

पुलिस ने बताया कि विजयकुमार ने चोरी किए गए सोने को मदुरै में छिपा दिया था और उसका इरादा था कि वह 2 साल बाद इसे निकालेगा ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने 15 किलो सोना बरामद किया, जो एक कुएं के अंदर एक लॉकर में छिपा हुआ था। इस ऑपरेशन में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी किए गए सोने को बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में होगा पेश, 8 घंटे का समय तय, विपक्ष एकजुट, हंगामे के आसार

संबंधित खबरें...

Back to top button