Aakash Waghmare
17 Nov 2025
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विजयकुमार (30) ने अगस्त 2023 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 15 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका आवेदन रिजेक्ट हो गया था। इससे नाराज होकर विजयकुमार ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर 13 करोड़ रुपए का सोना लूटने की योजना बनाई। इस योजना में उसे स्पैनिश सीरीज 'मनी हाइस्ट' से प्रेरणा मिली और इसके बाद उसने यूट्यूब वीडियो देखकर बैंक लूट की योजना बनाई।
विजयकुमार और उसके साथी इस लूट को सफल बनाने के लिए कई महीनों तक तैयारी करते रहे। पुलिस ने बताया कि विजयकुमार और चंद्रू ने बैंक की रेकी की और रात के समय सुनसान रास्तों से बैंक तक जाने की मॉक ड्रिल की। इसके अलावा गैंग ने साइलेंट हाइड्रोलिक आयरन कटर और गैस-कटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर बैंक के लॉकरों को तोड़ा। चोरी के दौरान आरोपियों ने किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया और CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी साथ ले गए, ताकि किसी भी प्रकार के सुराग न मिलें।
पुलिस ने बताया कि विजयकुमार ने चोरी किए गए सोने को मदुरै में छिपा दिया था और उसका इरादा था कि वह 2 साल बाद इसे निकालेगा ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने 15 किलो सोना बरामद किया, जो एक कुएं के अंदर एक लॉकर में छिपा हुआ था। इस ऑपरेशन में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी किए गए सोने को बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में होगा पेश, 8 घंटे का समय तय, विपक्ष एकजुट, हंगामे के आसार