भोपालमध्य प्रदेश

MP के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल के कई क्षेत्रों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई; ये इलाके होंगे प्रभावित

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बारिश राजधानी भोपाल में हुई। जिसके चलते कई इलाकों में कल से ही लाइट बंद है, बिजली लाइन बंद होने की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में आज जलापूर्ति नहीं होगी। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होने की बात कही है।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग और राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भोपाल जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। चंबल, सागर और जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी

इधर, नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सुखतवा पुल पर पानी आने से भोपाल-नागपुर हाईवे करीब 24 घंटे से बंद है। कलियासोत डैम के सभी 13, भदभदा के सभी 11 और केरवा के सभी 8 गेट खुल चुके हैं। बड़ा तालाब का लेवल बढ़ने के बाद सोमवार को क्रूज भी आधा डूब गया था।

भोपाल के कई इलाकों में पूरी रात बिजली गुल

भोपाल के तुलसीनगर, अवधपुरी, कोलार, रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड, अयोध्या बायपास, भेल, करोंद, शिवनगर समेत कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही। रविवार रात हुई तेज बारिश और तूफान की वजह से 500 से ज्यादा पेड़ गिर गए थे। अधिकांश पेड़ बिजली की लाइन और पोल पर गिरे। इससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली न होने से मंगलवार को शहर में पानी की सप्लाई भी प्रभावित होगी। इससे शहर की 15 से 16 लाख की आबादी प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें- MP में बारिश ने मचाई तबाही… भोपाल में बावड़ियाकलां इलाके के कई घरों में भरा पानी, 18 परिवार फंसे; अशोकनगर में कार समेत 5 बहे, सरपंच की मौत

कहां-कहां गिरे पेड़

कजलीखेड़ा ब्रिज के पास एमएसीटी फीडर की 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिर गए। मंडीदीप फीडर के भी तीन खंभे धराशायी हो गए। इससे कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट से जुड़े क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा। वहीं अहमदपुर पंप हाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवीए मेन लाइन में फॉल्ट हो जाने की वजह से नर्मदा जलप्रदाय प्रोजेक्ट के पंप नहीं चल पा रहे। इससे जलापूर्ति प्रभावित होगी।
बड़े तालाब क्षेत्र के बैरागढ़ प्लांट, करबला पंप हाउस, मनुआभान टेकरी के पास फीडर लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण बैरागढ़ जलप्रदाय योजना के पंप बंद हो गए। बड़ा तालाब से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में भी पानी नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में बारिश बनी आफत… कई इलाकों में बिजली गुल, घरों में भरा पानी; बड़े तालाब में क्रूज डूबा 

नर्मदा सप्लाई से प्रभावित क्षेत्र

जहांगीराबाद, बरखेड़ी, ङ्क्षजसी चौराहा, वसुंधरा कॉलोनी, सुभाष नगर, राजीव नगर, अफजल कॉलोनी, स्लाटर हाउस, बाल विहार, चांदबड़, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर ओल्ड सेमरा, नवीन नगर जनता क्वाटर्स, एशबाग, सुभाष कॉलोनी, ओल्ड सुभाष नगर, बाग उमराव दूल्हा, बिहारी मोहल्ला, गौतम नगर, अभिरुचि, कस्तूरबा नगर, अशोक विहार, रचना नगर, बरखेड़ा पठानी, साकेत नगर, ओल्ड, न्यू अवधपुरी, समन्वय नगर, शक्ति नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, सोनागिरी ए से सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, सहकारी परिसर, भरत नगर जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ सेक्टर।

ये भी पढ़ें- भोपाल में तेज बारिश का कहर… बाइक सवार युवक पर गिरा पेड़, मौत

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी कोलार से जलापूर्ति

नारियल खेड़ा, जेपी नगर, काजी कैम्प, शाहजहांबाद, पीजोमल टैंक, पीजीबीटी क्षेत्र, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, आरिफ नगर, जनता क्वाटर्स, साईं बाबा नगर, इ-6, इ-7 अरेरा कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल इमामीगेट, पीएंडटी कॉलोनी, पीरगेट, अशोक कॉलोनी। इ-1 से इ-5 अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर प्लेटिनम प्लाजा, 11 सौ क्वाटर्स, शास्त्री नगर, जवाहर चौक जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वहीदिया टंकी, वैशाली नगर, कोटरा, शासकीय आवास, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेडकर नगर, बघीरा अर्पाटमेंट, सरस्वती नगर 25वीं बटालियन, संजय कॉम्प्लेक्स. एबीसी सेक्टर शाहपुरा, गुलमोहर, गीतांजली कॉम्प्लेक्स, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, शाहपुरा छावनी बुधवारा नदीम रोड, बिशन खेड़ी सेवनिया गौड, लखेरापुरा व संबंधित क्षेत्र। बड़ा तालाब अंतर्गत जलप्रदाय प्रभावित क्षेत्र- करोंद के आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र, बैरागढ़, भौंरी व पूरा पुराना भोपाल।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button