उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामन जवासिया स्थित महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे और यहां से अयोध्या भेजे जाने वाले भोग के लड्डुओं के निर्माण का जायजा लिया। यहां उन्होंने लड्डू इकाई में बैठकर लड्डू बनाए और पैकिंग भी की। डॉ. यादव ने वहां मौजूद कारीगरों से चर्चा की।
चार लाख लड्डू बनकर तैयार
सीएम डॉ. यादव ने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यहां से पांच लाख लड्डू भोग के लिए भेजे जाने की घोषणा की थी। अब तक चार लाख लड्डू बनाकर तैयार हो गए हैं। लड्डू बनने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री को लड्डू प्रसाद के संबंध में जानकारी दी।
शुद्ध घी और सूखे मेवों से बन रहे लड्डू
प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डुओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।
2 Comments