ताजा खबरराष्ट्रीय

Ram Mandir : राम लला की नई मूर्ति का हुआ चयन, गर्भगृह में होगी स्थापित; अरुण योगीराज ने बनाई प्रतिमा

अयोध्याकर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। मंदिर न्यास के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृष्णशिला पर बनाई गई मूर्ति का वजन 150 से 200 किलोग्राम है। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है।

रोजाना 18 घंटे काम करते थे अरुण : चंपत राय

चंपत राय ने बताया कि अरुण योगीराज अयोध्या में मूर्ति बनाने के दौरान पंद्रह दिन तक मोबाइल तक से दूर रखा गया। इस दौरान वह अपने परिवार से बात भी नहीं करते थे। अरुण रोजाना 18 घंटे काम करते थे, करीब सात महीने में उन्होंने रामलला की अचल मूर्ति गढ़ी है। रोजाना काम शुरू करने से पहले राम जी की आरती-पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ करते थे। वह मूलत: कर्नाटक के मैसूर से हैं।

गर्भगृह में रखी जाएगी मूर्ति

चंपत राय ने बताया कि रामलला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अरुण ने केदारनाथ में शंकराचार्य की मूर्ति बनाई है, इंडिया गेट पर सुभाष की प्रतिमा बनाई है।

84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 84 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। इस दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे।

कार्यक्रम में रुकने की व्यवस्था ‘टेंट सिटी’

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि नए तीर्थ क्षेत्र पुरम में एक ‘टेंट सिटी’ बनाई गई है, जिसमें 6 ट्यूबवेल, 6 किचन और 10 बेड वाला एक हॉस्पिटल बनाया गया है। देशभर से लगभग 150 डॉक्टर इस हॉस्पिटल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने के लिए यहां आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए करीब 4,000 संतों को भी न्योता भेजा गया है।

रेलवे देशभर में चलाएगा एक हजार स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे रामनगरी के आसपास के रेलवे स्टेशनों को सजाने-संवारने में जुटा हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश के विभिन्न स्थानों से 1,000 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। ये ट्रेनें अपने-अपने स्टेशन से 19 जनवरी से अयोध्या के लिए रवाना होंगी। रेलवे बोर्ड की चेयरमैन व सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रस्तावित कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, जम्मू, पंजाब व हरियाणा सहित कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु के आने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और विकास कार्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir : अयोध्या भेजने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बनाए लड्डू, खुद पैकिंग भी की; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button