ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड के गोपालपुरा टोल प्लाजा पर फायरिंग में दो कर्मचारी घायल

हथियारबंद 8 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पैर में गोली मारी

ग्वालियर। भिंड के गोपालपुरा टोल प्लाजा पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दो कर्मचारियों को घायल कर दिया। शाम 7.50 मिनट पर हुई वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। तीन बाइक पर आए 8 बदमाशों ने कर्मचारियों को घेर लिया। इसके बाद फायरिंग की और मारपीट शुरू कर दी।

बदमाशों के हमले से घबराकर दो कर्मचारियों ने मौके से भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने पीछा करके कुर्सी के पाए और बट से मारना शुरू कर दिया, इसके बाद टोल के कलेक्शन बूथ आदि में भी तोड़फोड़ की और भाग गए। टोल के कर्मचारी रमेश यादव के पैर में गोली लगी है, जबकि बल्लू पंडित नाम के कर्मचारी के सिर में चोट आई है। क्षेत्रीय थाना प्रभारी शिवप्रताप राजावत का कहना है कि पुलिस पड़ताल में लग गई है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button