Mithilesh Yadav
10 Oct 2025
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अफगानी युवक पिछले 10 साल से छिपकर रह रहा था। एटीएस की टीम ने शुक्रवार को युवक को शहर के छोटी ओमती इलाके से पकड़ा। फिलहाल एटीएस की टीम युवक को अज्ञात जगह ले जाकर पूछताछ कर रही है।
एटीएस की टीम एक सप्ताह से लगातार युवक पर निगरानी रखे हुए थी। गिरफ्तार युवक का नाम सोहबत खान है, जो 2015 में काम के इरादे से पश्चिम बंगाल से होते हुए भोपाल और फिर जबलपुर पहुंचा। वहां उसने जबलपुर के ओमती इलाके में रहने वाली एक महिला से दोस्ती की और बाद में शादी कर ली। सोहबत किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था।
एटीएस ने सोहबत खान के अलावा उसके सहयोगी दिनेश गर्ग और महेंद्र को भी गिरफ्तार किया है। दोनों जबलपुर निवासी है, इनसे भी पूछताछ की जा रही है। एटीएस को अभी तक जांच में यह पता चला है कि आरोपी सोहबत खान ने 2015 में जबलपुर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। फर्जी ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिए थे।
एटीएस को जांच में ये भी पता चला है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 20 से ज्यादा अफगानी युवक बिना कोई जानकारी दिए अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं। सोहबत जबलपुर के पासपोर्ट कार्यालय और यहां के लोकल एड्रेस के माध्यम से अफगानियों के नकली पासपोर्ट बनवाने की लगातार कोशिश कर रहा था।