इंदौरमध्य प्रदेश

पीथमपुर में ATM गार्ड की हत्या : लूट के इरादे से कटर मशीन लेकर आए थे आरोपी; परिजनों ने किया चक्काजाम

इंदौर के पास औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना के महू-नीमच रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर शुक्रवार तड़के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। पैसे लूटने की नियत से पहुंचे अज्ञात आरोपियों ने एटीएम के बाहर लेटे हुए गार्ड के सिर में हथौड़े जैसी भारी चीज से वार किया। इसके बाद भी खून में लथपथ गार्ड आरोपी से भिड़ गया। जिसके बाद आरोपियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

इधर, गार्ड की हत्या की सूचना मिलते ही सैंकड़ों लोगों का हुजूम और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महू-नीमच फोरलेन मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

गार्ड हथौड़े से नहीं मरा तो गला घोंट दिया

घटना की सूचना मिलते ही पीथमपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एटीएम के अंदर एवं बाहर खून बिखरा पड़ा हैं और अंदर सुरक्षाकर्मी गजराज सिंह का शव पड़ा हैं। थाना प्रभारी और सीएसपी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुटे हैं। आरोपियों ने एटीएम के बाहर कुर्सी पर बैठे गार्ड को पहले पीछे से वार कर गंभीर घायल किया। फिर उसे खींचकर अंदर ले गए, काफी संघर्ष के बाद आरोपियों ने कपड़े से गार्ड का गला घोंट दिया।

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया

जानकारी के अनुसार, लुटेरे अपने साथ कटर मशीन भी लाए थे, जिससे उनका मकसद एटीएम को तोड़कर उसमें रखा नकद रुपए निकालना था। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया, जिससे आरोपित की पहचान आसानी से हो सके। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मुंह पर कपड़ा लपेटे दिखाई दिए। फिलहाल, गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

महू-नीमच फोरलेन पर परिजनों ने किया चक्काजाम।

महू-नीमच फोरलेन पर किया चक्काजाम

इधर, घटना और गार्ड की हत्या की सूचना मिलते ही सैकड़ों समाजजन और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महू-नीमच फोरलेन को चक्काजाम कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद माने और लगभग 2 घंटे के बाद चक्काजाम खत्म किया। परिजनों ने सीएसपी को मांग पत्र दिया है, जिसने आर्थिक मुआवजा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में बेजुबान के साथ क्रूरता : कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला; CCTV में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button