Peoples Reporter
25 Sep 2025
Mithilesh Yadav
24 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हार्दिक की मांसपेशियों में खिंचाव बताया जा रहा है, जबकि तिलक के पैर में चोट लगी है। टीम मैनेजमेंट ने दोनों की फिटनेस पर अंतिम फैसला शनिवार को लेने की बात कही है।
हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को यह चोट शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में लगी। हार्दिक ने इस मैच में पहला ओवर डालकर श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस का विकेट लिया। लेकिन ओवर खत्म होते ही उन्हें जांघ पकड़ते हुए देखा गया और वे मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह पूरे मैच में गेंदबाजी करने नहीं लौटे।
उधर, तिलक वर्मा को श्रीलंका की पारी के 18वें ओवर में चोट लगी। अक्षर पटेल की गेंद पर दासुन शनाका ने मिड विकेट पर छक्का लगाया, जिसे रोकने की कोशिश में तिलक ऊंची छलांग लगा बैठे और उनके पैर में चोट आ गई। वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे और मैदान छोड़ना पड़ा।
भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हार्दिक को दुबई की उमस भरी परिस्थितियों के कारण ऐंठन (क्रैम्प्स) हुई थी। उन्होंने कहा, “हार्दिक की चोट का शनिवार को रिव्यू होगा। फिलहाल यह गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन फाइनल से पहले उनकी फिटनेस पर मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही फैसला लिया जाएगा।” मोर्कल ने यह भी बताया कि ओपनर अभिषेक शर्मा को भी मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं।
भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी 202 रन बनाए और मुकाबला टाई हो गया। सुपर ओवर में भारत को मात्र 3 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से पथुम निशांका ने शानदार 107 रन की पारी खेली, लेकिन अंत में टीम दबाव नहीं झेल पाई।
भारत और पाकिस्तान 41 साल बाद एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं उतरी थीं। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था। अब दोनों टीमें रविवार को दुबई में फाइनल खेलेंगी।
मोर्कल ने बताया कि फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई ट्रेनिंग सेशन नहीं करेगी। खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखने के लिए स्मार्ट रिकवरी रणनीति अपनाई जाएगी।
यदि हार्दिक पंड्या फाइनल में नहीं खेल पाते हैं तो टीम इंडिया अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती स्पेल में रन लुटाने के बावजूद अहम मौकों पर विकेट लेकर टीम को संभाला था।