Shivani Gupta
16 Sep 2025
Shivani Gupta
15 Sep 2025
कूपरटिनो (कैलिफोर्निया)। एप्पल ने कैलिफोर्निया में आयोजित एक ईवेंट में आईफोन 15 लॉन्च किया। एप्पल के हेड ऑफिस में एक कार्यक्रम में कंपनी ने वॉच सीरीज 9 भी पेश की। आईफोन की नई सीरीज में कंपनी ने ए 17 बायोनिक प्रोसेसर दिया है, जो सिर्फ 3 नैनोमीटर का है। इसमें 48 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आईफोन 15 और प्रो मैक्स प्री ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे तथा 22 सितंबर से मिलने लगेंगे।
नई वॉच में अब तक का सबसे शक्तिशाली एस 9 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। वॉच को डबल टैप कर फोन उठाया और काटा जा सकता है। इसमें लेदर स्ट्रैप्स नहीं होंगे। वहीं, एप्पल वॉच अल्ट्रा की ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे तेज धूप में भी इसे आराम से देखा जा सकेगा। इसका बैटरी बैकअप 36 घंटे है, पॉवर सेविंग्स मोड में यह 72 घंटे होगा। अमेरिका में वॉच के जीपीएस वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर है। जीपीएस+सेलुलर की कीमत 499 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है।
देखिए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पावर्ड बाय ए17 प्रो। ये एप्पल सिलिकॉन में नया दौर लेकर आ रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स में नई परफॉर्मेंस, बेहतर फोटोग्राफी, नेक्स लेवल गेमिंग और भी बहुत कुछ है। यह पूरी तरह टाइटेनियम डिजाइन के साथ प्रो में हमारे सबसे हल्के प्रोडक्ट्स हैं। - टिम कुक, सीईओ एप्पल