
नई दिल्ली। Apple ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही चार पुराने iPhone मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। iPhone 13, iPhone 14 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी ने अपने आधिकारिक स्टोर से रिटायर कर दिया है। हालांकि, ये मॉडल्स अभी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स पर कुछ समय तक उपलब्ध रहेंगे। कंपनी ने पुराने iPhone के चार मॉडल्स को बंद करने के साथ ही कुछ एसेसरीज को भी बंद किया है।
पुराने मॉडल्स को ऑफिशियल स्टोर हटाया
Apple ने 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज के तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स को लॉन्च किया है। इस नई सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पुराने मॉडल्स को अपने ऑफिशियल स्टोर से हटा दिया है। इस बार जिन प्रमुख मॉडल्स को कंपनी ने डिसकंटीन्यू किया है, उनमें iPhone 13, iPhone 14 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।
कहां से खरीद सकते हैं ये पुराने मॉडल्स ?
अगर आप iPhone 13, iPhone 14 Plus, iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको Apple की वेबसाइट पर अब ये मॉडल्स नहीं मिलेंगे। लेकिन, इन मॉडल्स को अब भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर स्टॉक खत्म होने तक खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, आप सेकंड हैंड फोन बेचने और खरीदने वाले प्लेटफॉर्म्स से भी इन मॉडल्स को खरीद सकते हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट और परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं
Apple ने भले ही इन मॉडल्स को बंद कर दिया हो लेकिन इन मॉडल्स को इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। कंपनी इन पुराने मॉडल्स को सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी, जिससे उनकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में AI फीचर्स काम करते रहेंगे। जिन लोगों के पास ये मॉडल्स हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
कुछ एसेसरीज भी हुए रिटायर
Apple ने न सिर्फ iPhone मॉडल्स को बल्कि कुछ एसेसरीज को भी अपने स्टोर से हटा दिया है। कंपनी ने MagSafe वॉलेट के FineWoven वर्जन और FineWoven केस को भी रिटायर कर दिया है। हालांकि, इन एसेसरीज को भी कुछ समय तक ई-कॉमर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर आप खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े- एप्पल 16 सीरीज अक फीचर्स के साथ लॉन्च, भारत में बुकिंग 13 सितंबर से