
कैलिफोर्निया। एप्पल ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लो टाइम’ में एआई फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है। एप्पल आईफोन 16प्रो ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर और डेजर्ट कलर ऑप्शन में भी आएगा। कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 प्रो में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ होगी।
एप्पल का अब तक का सबसे बड़ा डिसप्ले आईफोन 16 प्रो मैक्स में मिलेगा। यह 6.9 इंच का होगा। यह ए18 प्रो प्रोसेसर से चलेगा। ए18 प्रो को ए17 प्रो से 15 प्रतिशत तेज बनाता है। भारत में इस सीरीज के फोन का प्रीऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगा। सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।
भारत में यह रहेगी कीमत
- आईफोन 16 का प्राइस 79,900 रुपए रहेगा।
- 16 प्लस 89,900 से शुरू होगा।
- आईफोन 16 प्रो 1,19,900
- प्रो मैक्स 1,44,900 रुपए तय की गई है।
कैमरा : आईफोन 16 में 48 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12एमपी टेलीफोटो सेंसर, 12एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस होगा। यह नए बटन के साथ है, इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया गया है।
स्क्रीन : आई फोन 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आएगा। एप्पल का कहना है कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा मजबूत है। आईफोन 16 – 6.1 इंच में मिलेगा, जिसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच में उपलब्ध होगा।
वॉच : इस आयोजन में सबसे पहले एप्पल वॉच सीरीज 10 पेश की गई। वॉच में 30 प्रतिशत बड़ी स्क्रीन है। टाइटेनियम से बनी यह वॉच एप्पल की अब तक की सबसे पतली (9.7 मिमी) वॉच है। वॉच 10 सीरीज की कीमत 399 से 499 डॉलर रखी गई है। यह पानी की गहराई और तापमान भी बता सकेगी। साथ ही एथलीट्स के लिए बनी एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की गई। ये वॉच लो पॉवर मोड में 72 घंटे चलेगी। दावा है कि इसमें सबसे सटीक जीपीएस मिलेगा।
एयरपॉड्स : कंपनी ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स भी लॉन्च किए हैं। एयर पॉड को हजारों लोगों पर टेस्ट कर इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के कानों में फिट हो सकें। इनमें एच 2 चिपसेट लगा हुआ है। इनकी कीमत 129 से 179 डॉलर के बीच है। इनमें नए कलर ब्लैक, ब्लू, पर्पल और ऑरेंज हैं। वहीं एयर पॉड मैक्स भी लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत 549 डॉलर रखी गई है।