vikrant gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस (नंबर CG 15 AB 0499) शहडोल जिले के बुढार से अनूपपुर की ओर जा रही थी। चालक चकेठी, चिल्हारी और मेड़िया रास होकर गांव के अंदरूनी रास्ते से बस ले जा रहा था। चिल्हारी पंचायत भवन के पास अचानक सामने से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आ गई। टक्कर से बचने के लिए चालक ने बस को अचानक मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।
बस पलटते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और कई यात्री बस के अंदर फंस गए। हादसा गांव के भीतर होने के कारण स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस का दरवाजा और खिड़कियां तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं भी हैं। बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर घायलों को आवश्यकतानुसार रीवा या जबलपुर रेफर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: रायसेन के निजी स्कूल में ‘क से काबा’, ‘म से मस्जिद’ पढ़ाने पर हंगामा, विद्यार्थी परिषद ने जताया विरोध
सूचना मिलते ही चचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में सहयोग किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गांव की सड़क संकरी और मोड़दार है, जिसके कारण बस मोड़ते समय पलट गई। पुलिस ने बस चालक और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश अत्यंत जोखिम भरा है, क्योंकि यहां सड़कें संकरी हैं और पैदल व छोटे वाहन लगातार आवाजाही करते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।