
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। शहडोल से डिंडौरी जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में 14 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि ये हादसा जिला मुख्यालय अनूपपुर से जैतहरी मुख्य मार्ग में करीब 4 किलोमीटर दूर छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, शहडोल से डिंडौरी की ओर जा रही बस जब अनूपपुर बस स्टैंड से छूटकर जैतहरी की तरफ जा रही थी तभी छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने सड़क किनारे चाय की दुकान के आगे हिस्से टकरा गई। हादसे में छूल्हा रेलवे स्टेशन मास्टर राजन कुमार पिता बिरेंद्र कुमार सिन्हा भी घायल हुए हैं, जिनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। बता दें कि स्टेशन मास्टर सड़क किनारे चाय की दुकान में आए हुए थे, तभी बस की चपेट में आने से घायल हो गए। फिलहाल, जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- अनूपपुर में स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, 3 की हालत गंभीर; स्कूल जाते समय हुआ हादसा
हादसे में ये लोग हुए घायल
- स्टेशन मास्टर राजन कुमार
- बी एन पिता एस के मोदक, निवासी विवेक नगर
- सुकबरिया पति भगवती प्रसाद चौधरी, निवासी वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला अनूपपुर
- किरण पिता भगवती चौधरी, निवासी पटौरा टोला
- पार्वती पति कायस सिंह, निवासी अमगवां थाना राजेंद्र ग्राम
- आरती पति राजेंद्र तिवारी, निवासी विवेक नगर
- शमशाद अंसारी, निवासी अमलाई
- यासमीन पिता अलाउद्दीन, निवासी अमरा डंडी अमलाई
- द्वारिका पिता गजरूप सिंह, निवासी ग्राम सिलपरी थाना अमरकंटक
- जीवन पिता किरन गोयक, निवासी अनूपपुर
- श्याम पिता सुरेश मांझी, निवासी चचाई
- अनस पिता अली हसन, निवासी अनूपपुर
- लोकदीन पिता चेतराम, निवासी सिंगारशक्ति थाना बजाग जिला डिंडौरी
- कचरा बाई, निवासी सिंगार शक्ति

ये भी पढ़ें- Anuppur Bus Accident : अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 लोग घायल
बस चालक फरार
घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।