ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में EOW की एक और बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

ग्वालियर। मप्र में ईओडब्ल्यू की टीम एक्शन में नजर आ रही है। लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। ग्वालियर में ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मोतीमहल क्षेत्र से फर्म्स एंड सोसायटी कार्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भगवानदास कुबेर को पकड़ा।

ये भी पढ़ें: EOW की कार्रवाई: पंचायत सचिव के भिंड और ग्वालियर के घर पर छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज

रजिस्ट्रेशन रिन्यू के बदले मांगी थी घूस

ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह ने मुताबिक, सोना चांदी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन ने अपने कर्मचारी को संघ के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के लिए फर्म्स एंड सोसायटी कार्यालय भेजा था। कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट रजिस्ट्रार भगवान दास कुबेर के पास जब कर्मचारी गया तो उन्होंने उससे रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में की गई थी।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर EOW का छापा; 45 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने समेत मिली लाखों की LIC पॉलिसी

EOW ने एक दिन में की 2 बड़ी कार्रवाई

सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई टीआई यशवंत गोयल के निर्देशन में की गई है। बुधवार को कर्मचारी ने जैसे ही घूस के 20 हजार रुपए भगवान दास कुबेर को दिए, तो वहां EOW टीआई यशवंत गोयल की टीम ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आज EOW ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के ग्वालियर और भिंड स्थित घरों पर छापामार कर्रवाई की है

संबंधित खबरें...

Back to top button