ग्वालियरमध्य प्रदेश

EOW की कार्रवाई: पंचायत सचिव के भिंड और ग्वालियर के घर पर छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज

ग्वालियर। ईओडब्ल्यू टीम ने आज सुबह पंचायत सचिव पंचायत सचिव के दो ठिकानों पर छापा मारा है। भिंड जिले के एचाया पंचायत के ग्राम सचिव रोशन सिंह के गोहद और ग्वालियर में इंद्रानगर स्थित निवास पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा। टीम को कैश के साथ जमीनों के दस्तावेज मिले हैं।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर EOW का छापा; 45 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने समेत मिली लाखों की LIC पॉलिसी

एक साथ दो ठिकानों पर मारा छापा

सूत्रों का कहना है कि EOW की टीम को भिंड में एचाया पंचायत के ग्राम सचिव रोशन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जांच में जब सूचना सही पाई गई तो बुधवार की सुबह सचित के भिंड के गोहद एवं ग्वालियर के निवास पर एक साथ छापा मारकर कार्रवाई की।

कैश कम, जमीन के दस्तावेज ज्यादा मिले

EOW  एसपी अमित सिंह के मुताबिक, टीम को कार्रवाई के दौरान ग्वालियर के इंद्रा नगर में रोशन सिंह के नाम 19 लाख कीमत का मकान, लड़के सौरभ के नाम दो बीघा जमीन, गोहद में पत्नी रेखा बाई के नाम दो बीघा जमीन, बनीपुरा गोहद में बेनामी संपत्ति में ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की जमीन दो बीघा कीमत 70 लाख, पैतृक गांव में 1500 वर्गफीट में निर्माणाधीन मकान के दस्तावेज मिले हैं।

गहने और ये वाहन मिले

इसके अलावा सचिव के पास एक बलेनो कार, मोटर साइकल, दो ट्रैक्टर, 6.75 रुपए के सोने के गहने, 45000 रुपए के चांदी के गहने, कैश लगभग 17 हजार, 8 बैंक खातों की पासबुक मिली हैं। हजारों कमाने वाले ग्राम सचिव के पास करो की संपत्ति मिलने से अधिकारी भी हैरान हैं। ईओडब्ल्यू एसपी के अनुसार कार्रवाई अभी जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button