भोपालमध्य प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर EOW का छापा; 45 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने समेत मिली लाखों की LIC पॉलिसी

भोपाल। एमपी के सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर पर EOW ने छापा मारा है। क्लर्क केबी वर्मा अभी बैतूल में पदस्थ है। सीहोर शहर स्थित पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में क्लर्क का आलीशान घर है। सूत्रों का कहना है कि वर्मा के घर 45 लाख रुपए नकद मिले हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण व लाखों की LIC पॉलिसी मिली हैं।

ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में भी बैन होगा हिजाब! स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, बोले- सभी विद्यार्थियों में रहे समानता का भाव

आय से अधिक संपत्ति मामले में की कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केबी वर्मा बैतूल से पहले सीहोर में ही स्टोर कीपर थे। वर्मा अभी बैतूल में क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत के बाद छापेमारी शुरू हुई है। सूत्रों का कहना है कि क्लर्क यहां से 45 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण और जीवन बीमा निगम की पॉलिसी मिली है। EOW ने अभी तक औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। घर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और अंदर लगातार कार्रवाई जारी है।

सीहोर और बैतूल में चल रही कार्रवाई

गौरतलब है कि केबी वर्मा सीहोर स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। ईओडब्लूय की यह कार्रवाई सीहोर और बैतूल दोनों जगहों पर चल रही है। उम्मीद है कि और संपत्ति के बारे में ईओडबल्यू को जानकारी मिलेगी। EOW की ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है।

ये भी पढ़ें: साइबर सेल को सेक्सटॉर्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बिना डरे करें शिकायत

संबंधित खबरें...

Back to top button