ग्वालियरताजा खबर

चंद दिनों में पांच हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, खरीदार बढ़े

अक्षय तृतीया आज : 76 हजार से घटकर 71 हजार पर आया 24 कैरेट सोना, चांदी के दाम भी घटे

ग्वालियर। शादी सहित अन्य सभी कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त माने जाने वाले अक्षय तृतीया के ठीक पहले सोने एवं चांदी में आई गिरावट ने सराफा बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटा दी है। सोने में चंद दिनों के भीतर ही करीब पांच हजार रु. प्रति दस ग्राम की गिरावट आई तो चांदी की चमक भी फीकी पड़ी है। इसकी वजह से ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सराफा बाजार में दामों में गिरावट की वजह से अच्छा खासा कारोबार देखने को मिला। अप्रैल में सोना स्टैंडर्ड 76 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया था, जो कि अब 71,180 पर आ गया, तो जेवराती सोना 66 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका। चांदी की बात की जाए तो यह 86 हजार रुपए प्रति किलो से घटकर 81 हजार 400 रुपए प्रति किलो रह गई है।

अब सोने में तेजी की संभावना कम है

दोनों ही कीमती धातुओं में आई गिरावट के बारे में आभूषण कारोबारियों का कहना है कि यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ इस साल शादी के मुहूर्त कम होने के कारण है। अप्रैल के महीने में जब सोना 76 हजार के पार पहुंचा तो कयास लगाए जा रहे थे कि यह जल्द 80 हजार पहुंचेगा। बाजार के जानकारों को कहना है, अब तेजी की संभावना कम है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ ही एमसीएक्स में सोने में गिरावट आई है। इससे हाजिर बाजार में सोने में गिरावट आ रही है। स्थानीय मार्केट में सोना स्टैंडर्ड 71,460 तो जेवराती सोना 65,700 रुपए बिका है। – रमेश चंद्र, सराफा कारोबारी

संबंधित खबरें...

Back to top button