ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नकुलनाथ छिंदवाड़ा की 7 सीटों के साथ बाहर भी संभाल रहे मोर्चा

नेता पुत्र की छवि तोड़कर स्वतंत्र जिम्मेदारी संभाल रहे युवा सांसद, एक दर्जन क्षेत्रों में कर चुके सभाएं

नरेश भगोरिया- भोपाल। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के अलावा प्रदेश में इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने मोर्चा संभाला है। अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के अलावा वे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी प्रचार के लिए निकल रहे हैं। वे न केवल महाकोशल बल्कि मध्य क्षेत्र से ग्वालियर चंबल तक में सभाएं करने के लिए पहुंचे। पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रखा। कमलनाथ के सीएम बनने पर वे छिंदवाड़ा सीट से विधायक बने तो नकुल को लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर मिला। स्थानीय कांग्रेस नेताओं से तालमेल और फील्ड में जाने से वे मोदी लहर में मप्र से जीतने वाले इकलौते सांसद बने।

सात विस क्षेत्रों की बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल रहे

नकुलनाथ पर इस चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सात सीटों की बड़ी जिम्मेदारी है। छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ उम्मीदवार हैं। वे प्रदेश के सभी क्षेत्रों में प्रचार पर जा रहे हैं। ऐसे में छिंदवाड़ा में भी नकुलनाथ अपनी टीम के साथ बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कमलनाथ ने ऐलान किया था कि छिंदवाड़ा जिले के प्रत्याशियों की घोषणा नकुलनाथ करेंगे। नकुल ने छिंदवाड़ा और चौरई को छोड़कर पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, परासिया, अमरवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा छोटी-छोटी सभाओं में कर दी थी।

मतदाताओं को बता रहे कैसा है छिंदवाड़ा मॉडल

नकुलनाथ छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों के अलावा मुलताई में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे के नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे। इसके बाद वे अब तक हरदा, टिमरनी, सिवनी, केवलारी, पिपरिया, मुरैना समेत करीब एक दर्जन सीटों पर प्रचार के लिए पहुंचे। अपनी सभाओं में वे छिंदवाड़ा के डेवलपमेंट मॉडल की बात मतदाताओं को बताते हैं। पिपरिया में उन्होंने कहा कि- यहां से कांग्रेस की जीत होने पर वे इस विधानसभा क्षेत्र को छिंदवाड़ा जिले की सीट की तरह विकास कराएंगे। इसके अलावा वे युवाओं को रोजगार और अन्य मुद्दों पर बात करते हैं। हाल ही में उन्होंने मप्र की एक आईपीएल क्रिकेट टीम बनाने की बात भी कही।

छिंदवाड़ा से बाहर रोज 2 से 3 सभाएं ले रहे, यहां भी सक्रिय

हमारे सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा जिले में हर सीट पर सीधा संपर्क है ही, वे अन्य जिलों में भी पहुंचते हैं तो कांग्रेस पार्टी की बात पूरी जिम्मेदारी से कहते हैं। वे सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक फील्ड में सक्रिय रहते हैं। छिंदवाड़ा से बाहर 2 से 3 सभाएं और जिले में तो एक दिन में 10 सभाएं भी कर लेते हैं। -विक्रम अहाके, महापौर, छिंदवाड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button