अलवर में मिनी सचिवालय में आरडीएक्स की धमकी से मचा हड़कंप, ई-मेल से मिली धमकी; पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने संभाला मोर्चा
Publish Date: 15 Apr 2025, 2:23 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
राजस्थान के अलवर जिले में मिनी सचिवालय को उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 3:42 बजे अलवर की जिला कलेक्टर आरती शुक्ला के सरकारी ई-मेल पर एक धमकी भरा मेल आया। इसमें लिखा था कि "मिनी सचिवालय में आरडीएक्स लगाया गया है और दोपहर 3 बजे तक इसे उड़ा दिया जाएगा।"
तुरंत पुलिस को दी गई सूचना
ई-मेल की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिनी सचिवालय को खाली कराया और पूरे इलाके को घेर लिया। किसी भी कर्मचारी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
बम निरोधक दस्ता बुलाया गया
सुरक्षा को देखते हुए जयपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जिला प्रशासन ने दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर मंगवाई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। तलाशी अभियान दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा।
साइबर सेल कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि यह ई-मेल दक्षिण भारत के किसी राज्य से भेजा गया है। इसकी जांच के लिए साइबर सेल की टीम काम में लग गई है।
अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि अब तक तलाशी में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लेकिन जब तक पूरी जांच पूरी नहीं होती, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। हर कमरे और कोने की गहन तलाशी ली जा रही है।
कर्मचारी बाहर कर रहे इंतजार
सचिवालय के सभी कर्मचारी बाहर इंतज़ार कर रहे हैं। दोपहर तक तलाशी जारी रहेगी और प्रशासन पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जाएगा।
अलवर में मिली धमकी ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।