ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Rashmika Mandanna के बाद Deepfake का शिकार हुईं Alia Bhatt, एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल; डराने लगा है AI

एंटरटेनमेंट डेस्क। डीपफेक टेक्नोलॉजी के मामले हर दिन गंभीर होते जा रहे हैं। इसका शिकार बॉलीवुड सितारों से लेकर पॉलिटिशियन भी हो चुके हैं। सबसे पहले डीपफेक का केस साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो वायरल होने से सामने आया था।

इसके बाद कटरीना कैफ, सारा तेंदुलकर यहां तक की देश के प्रधानमंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि यह सिलसिला यहीं खत्म होते नहीं दिख रहा। अब इस टेक्नोलॉजी का शिकार गंगू बाई फेम एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हो गई है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिससे लोगों को AI से डर लरने लगा है।

आलिया भट्ट का वीडियो हुआ वायरल

रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की को अश्लील तरह से बैठा दिखाया गया है। वीडियो में लड़की नीले रंग की फ्लोरल शॉर्ट को-ऑर्ड सेट पहने हुए हैं। उसे कैमरे की ओर अश्लील इशारे करते हुए देखा जा सकता है। इसमें आलिया भट्ट के चेहरे को उस लड़की के चहरे से रिप्लेस कर दिया गया है। ध्यान से देखने पर पता भी चल रहा है कि वीडियो में आलिया भट्ट नहीं कोई और है। देखें वीडियो..

ये एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं डीपफेक का शिकार

बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद टाइगर-3 से कटरीना कैफ की फेक फोटोज और फिर सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल की फोटो को मॉर्फ करके वायरल किया गया। पहले भी डीपफेक का प्रयोग होता रहा है, लेकिन एआई के आने के बाद ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

क्या होता है डीपफेक

नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस AI Generated टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

एक्ट्रेस के काम की बात करें तो मां बनने के बाद आलिया धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखी गईं थी। हाल ही में एक्ट्रेस को टॉम हार्पर के निर्देशन में बनी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में देखा गया था जो 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। आलिया की यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म जिगरा है जो 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Rashmika Deepfake Video : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, दर्ज की FIR

ये भी पढ़ें- Deepfake को पीएम मोदी ने बताया चिंता का विषय, अपने एक ‘वीडियो’ का किया जिक्र; बचाव के लिए की अपील

संबंधित खबरें...

Back to top button