ताजा खबरराष्ट्रीय

Deepfake को पीएम मोदी ने बताया चिंता का विषय, अपने एक ‘वीडियो’ का किया जिक्र; बचाव के लिए की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई। एआई का इस्तेमाल ‘डीपफेक’ बनाने के लिए करना चिंताजनक है और उन्होंने मीडिया से लोगों को इस उभरते संकट के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया। बीते दिनों AI बेस्ड टूल्स का प्रयोग करके जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक (Deepfake) वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया, जिस पर भारी बवाल मचा था।

मोदी ने गरबा वीडियो का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि डीपफेक समाज में बड़ी अशांति पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि एआई के माध्यम से तैयार तस्वीरों या वीडियोज में एक स्पष्ट डिस्क्लेमर होना चाहिए। जिसमें लिखा हो कि यह डीपफेक का उपयोग करके बनाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को और मीडिया को डीपफेक से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम ने कहा, ‘मैंने अपना एक एक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा कर रहा हूं और यह बहुत वास्तविक लग रहा था। जबकि, मैंने बचपन से गरबा नहीं खेला है।

‘वोकल फॉर लोकल’ को मिला समर्थन : मोदी

भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम में यहां पार्टी मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि ये महज बयानबाजी नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को लोगों का समर्थन मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के वक्त भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि अब देश रुकने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है जो बेहद प्रसन्नता की बात है।

रश्मिका मंदाना का वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद टाइगर-3 से कटरीना कैप की फेक फोटोज और अब सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल की फोटो को मॉर्फ करके वायरल किया गया। पहले भी डीपफेक का प्रयोग होते रहा है, लेकिन एआई के आने के बाद ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

क्या होता है डीपफेक

नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस AI Generated टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Rashmika Deepfake Video : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, दर्ज की FIR

ये भी पढ़ें- रश्मिका के बाद अब कटरीना और सारा तेंदुलकर भी हुईं Deepfake का शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

संबंधित खबरें...

Back to top button