ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में 8 साल की बच्ची से रेप : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर SIT गठित, हाईप्रोफाइल स्कूल के हॉस्टल में हुई वारदात

भोपाल। राजधानी के होशंगाबाद रोड क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के हॉस्टल में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसआईटी) गठित करके जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

सीएम ने दिए जांच के निर्देश, SIT गठित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया गया है। मिसरोद के एसीपी रजनीश कश्यप की अध्यक्षता में एसआईटी काम करेगी। टीम में थाना प्रभारी मिसरोद और मिसरोद एसआई श्वेता शर्मा भीं होंगी।

खंगाले जा रहे सीसीटवी : थाना प्रभारी

भोपाल के हाईप्रोफाइल स्कूल में बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म मामले को लेकर मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह ने कहा कि, इस मामले में गेटनोलॉजी मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही रेप की पुष्टि होगी। मासूम बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत दर्ज केस किया गया है। मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच के बाद नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी। घटना की जांच और साक्ष्य एकत्रित करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में स्कूल से जब्त सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी। तीन-चार दिन का पूरा सीडीआर है, उसे एक-एक मिनट देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

राजधानी के होशंगाबाद रोड क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के हॉस्टल में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची ने अपनी तकलीफ वीडियो कॉल पर मां को बताई। मामले में मां बच्ची को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने रेप की आशंका के चलते बच्ची को गौरवी (सखी) वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर रेफर किया।

मां ने बताया कि बच्ची ने वीडियो कॉल पर जब कहा कि उसे पेशाब वाली जगह दर्द हो रहा है और खून भी निकला था, तो वह समझ नहीं पाई। लेकिन घर लाकर बच्ची से पूरी बात पूछी। मां के मुताबिक उन्होंने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन है। इसके बाद वह उसे लेकर अस्पताल पहुंची। बच्ची ने बताया कि हॉस्टल वार्डन ने मुझे अलग से बुलाकर खाना खिलाया। खाना खाते ही बहुत नींद आने लगी।  रात में अचानक मेरी नींद खुली, लेकिन मेरी आंख पूरी तरह नहीं खुल पा रही थी। मुझे इतना समझ आया कि कोई अंकल मेरे दोनों हाथ पकड़कर मेरे ऊपर लेटे थे। वह कुछ अजीब सा कर रहे थे। दर्द भी हो रहा था। मैंने बस इतना सुना कि जल्दी करो, जग जाएगी। सुबह मुझे खून निकल रहा था। वॉर्डन ने कहा कि कोई बात नहीं है। उन्होंने मुझे नहलाया और क्रीम लगा दी, कहा कि अब दर्द नहीं होगा।

मुझे आपकी बहुत याद आ रही थी मम्मी। मैं घर आना चाहती थी। अच्छा हुआ आपने वीडियो कॉल किया मम्मी। अब मैं वापस हॉस्टल नहीं जाऊंगी।

तथ्यों के आधार पर की जाएगी कार्रवाई : श्रद्धा तिवारी

डीसीपी 2 श्रद्धा तिवारी ने बताया कि, बच्ची की ओर से आवेदन मिला है, क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील है और एक छोटी बच्ची से जुड़ा हुआ है, इसलिए एक महिला पुलिस अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- स्क्रीन टाइम घटाने, पैरेंटिंग, लाइफ स्किल्स और डे- बोर्डिंग की जरूरत ने बढ़ाई प्री-स्कूलिंग की डिमांड

संबंधित खबरें...

Back to top button