ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Rashmika Deepfake Video : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, दर्ज की FIR

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह इंटरनेट पर वायरल हो रहा उनका एक डीपफेक वीडियो है। इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने पर बॉलीवुड से लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताते हुए लीगल एक्शन की मांग की थी। अब दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कई धाराओं में FIR दर्ज

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक AI से बने वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका मंदाना डीपफेक एआई जनरेटेड  वीडियो मामले में आईपीसी, 1869 की धारा 465, 469 और IT एक्ट 2000 की धारा 66C और 66E के तहत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है।

दिल्ली महिला आयोग ने की थी जांच की मांग

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ जांच करने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने रश्मिका को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि, उन्हें पता चला कि किसी ने एक्ट्रेस की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। ये मामला बेहद गंभीर है, जिसे लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने X हैंडल पर कहा- ”एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की AI Generated Deep Fake वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है क्योंकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुई है। नकली वीडियो बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। देखें पोस्ट…

क्या है मामला

हाल ही में रश्मिका का AI Deepfake वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें किसी और के चहरे को रश्मिका मंदाना के चेहरे की तस्वीर से रिप्लेस कर दिया गया था। ओरिजनल वीडियो जारा पटेल नाम की लड़की का है, जिसे डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया गया था। रश्मिका मंदाना ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे “बेहद डरावना” बताया था। साथ ही बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

कटरीना और सारा भी हो चुकी हैं डीपफेक की शिकार

रश्मिका मंदाना के बाद कटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर भी इस डीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुकी हैं। बीते दिनों कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के बिहाइंड द सीन की फोटो को AI Technology की मदद से एडिट कर वायरल कर दिया गया था। वहीं सारा और उनके भाई की फोटो को भी एडिट कर वायरल किया गया था।

क्या होता है डीपफेक

नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस AI Generated टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगीं। इस फिल्म ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- रश्मिका के बाद अब कटरीना और सारा तेंदुलकर भी हुईं Deepfake का शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

संबंधित खबरें...

Back to top button