
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक तंबाकू ब्रांड का एड कर खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली है। अक्षय कुमार को अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा शेयर किया।
क्या फीस लौटाएंगे अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने माफीनामे में लिखा- मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।
खिलाड़ी कुमार ने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।
माफीनामे पर भी ट्रोल हो रहे अक्षय
एक यूजर ने अक्षय के फीस वापस ना करने पर तंज कसते हुए लिखा- क्यों आप कान्ट्रैक्स कैंसल नहीं करते, क्यों ब्रांड से नहीं कहते कि एड को प्रसारित ना करे। क्यों आप फीस लौटाने से डर रहे हो? बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया? कई यूजर्स ने अक्षय पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो फीस में मिली राशि पीएम केअर्स फंड में दान कर दें। कई लोग अपने अकाउंट में एक्टर से पैसा मांग रहे हैं।
शाहरुख और अजय देवगन भी आए निशाने पर…
एक यूजर ने लिखा, ‘इतना बड़ा सितारा और इतना विनम्र। गलती करना मानव का स्वभाव है और क्षमा देवताओं का गुण। अब शाहरुख और अजय देवगन को भी ऐसा ही करना चाहिए। क्या वे करेंगे?’
बिग बी भी हुए थे ट्रोल
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला को प्रमोट करने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे। इसके बाद उन्होंने अपने बर्थडे पर ऐड छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद अमिताभ ने ब्रांड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है और प्रमोशन फीस भी लौटा दी है।’
ये भी पढ़ें- फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाया ‘KGF 2’ का ये डायलॉग, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल