एंटरटेनमेंट डेस्क। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अक्सर सार्वजनिक मौकों पर नजर आती हैं। हाल ही में अबू धाबी में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स नाइट में भी मां-बेटी की इस जोड़ी ने शिरकत की। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल) का अवार्ड हासिल किया। वहीं, इवेंट के दौरान ऐश्वर्या ने एक रिपोर्टर के सवाल का जबरदस्त जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'वो मेरी बेटी है, वो हमेशा मेरे साथ रहती है'
दरअसल, एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से पूछा कि आराध्या हमेशा उनके साथ ही नजर आती हैं और उनसे क्या सीख रही हैं। इस पर ऐश्वर्या ने रिपोर्टर की ओर हाथ दिखाते हुए सवाल को काटा और जवाब दिया, 'वो मेरी बेटी है, वो हमेशा मेरे साथ रहती है।'
देखें VIDEO....
आराध्या की पढ़ाई पर भी उठे सवाल
कुछ समय पहले ऐश्वर्या और आराध्या दुबई में भी स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने आराध्या की पढ़ाई पर सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या की अक्सर सार्वजनिक उपस्थितियों को लेकर सवाल किया था कि वह कब पढ़ाई करती हैं। इस पर ऐश्वर्या ने पहले एक बार मीडिया से बातचीत में बता चुकी हैं कि वह अपनी यात्रा इस तरह से प्लान करती हैं कि आराध्या की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।