इंदौरमध्य प्रदेश

Airtel 5G In Indore : जियो के बाद अब एयरटेल की 5G प्लस सर्विसेज इंदौर में शुरू, नहीं बदलना होगी 4G सिम

इंदौर। Reliance Jio के बाद Airtel ने भी आज इंदौर में अपनी 5जी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की है। यह वर्तमान नेटवर्क सभी 5G स्मार्ट फोन पर काम करेगा। 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। इसमें सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी। एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम ही 5जी इनेबल्ड है। एयरटेल 5जी प्लस अब सभी एंड्राइड और एप्पल सपोर्ट 5जी डिवाइस पर काम करता है।

इन स्थानों पर मिलेगी 5G सर्विस

टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Airtel) की 5जी प्लस सेवाएं मंगलवार से इंदौर के विजय नगर, बॉम्बे हॉस्पिटल स्क्वायर, रसोमा चौक, खजराना एरिया, रेडिसन स्क्वेयर, सदर बाजार, पंचशील नगर, गीता भवन, अभिनंदन नगर, यशवंत रोड, पत्रकार कॉलोनी, फीनिक्स सिटाडेल मॉल सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध है। धीरे-धीरे पूरे शहर में ये सुविधा उपलब्ध कर दी जाएगी।

20-30 गुना अधिक मिलेगी स्पीड

एयरटेल 5जी प्लस लॉन्च के अवसर पर भारती एयरटेल के सीईओ (मप्र और छग) सुजय चक्रवर्ती ने कहा- मैं इंदौर में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल के ग्राहकों अब मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना अधिक तक की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहक एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
चक्रवर्ती ने कहा कि हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं, जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और HD वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा। संपूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा।

इन जगहों पर 5G प्लस सर्विस शुरू

एयरटेल कंपनी मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सेवा शुरू कर देगी। एयरटेल ने अपनी 5G प्लस सर्विस को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर,पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना और पुणे जैसे शहरों में शुरू कर दिया गया है।

‘5G सेवाओं से कई क्षेत्रों में मूलभूत परिवर्तन आएगा’

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5G सेवाओं से कई क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग में मूलभूत परिवर्तन आएगा और नई संभावना पैदा होंगी। डिजिटल क्षमताएं को बीच में रखकर उसके चारों तरफ नई सेवाएं बनेंगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर में जियो की 5G सर्विसेज शुरू, बिना एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगी 1 GBPS से ज्यादा की स्पीड

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button