ताजा खबरराष्ट्रीय

WHO ने किया खुलासा; कोविड-19 के कारण बच्चों में बढ़ रही मोटापे की समस्या

17 देशों के 50 हजार से अधिक बच्चों पर स्टडी

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कार्यालय ने अपनी एक नई रिपोर्ट में कोविड- 19 महामारी और 7 से 9 वर्ष की आयु के बच्चों में मोटापे की बढ़ती दर के बीच संबंध की पुष्टि की है। स्कूली बच्चों के दैनिक व्यवहार पर कोविड-19 का प्रभाव नामक यह अध्ययन बुधवार को सामने आया। ये दर्शाता है कि वैश्विक महामारी के कारण बच्चों की शारीरिक सक्रियता पर असर हुआ है। महामारी के दौरान बच्चों ने फोन, लैपटॉप या अन्य उपकरणों की स्क्रीन पर कहीं अधिक समय बिताया, जिससे उनमें मोटापा बढ़ा है। अध्ययन में यूरोपीय क्षेत्र के 17 देशों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।

कहीं सकारात्मक बदलाव तो कहीं चिंताजनक स्थिति

डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय कार्यालय में पोषण, शारीरिक सक्रियता व मोटापे पर क्षेत्रीय सलाहकार डॉक्टर क्रेमलिन विक्रमासिंघे ने बताया कि कुछ देशों में अच्छे बदलाव आए हैं, जैसे कि परिवार एक साथ मिलकर खाना खा रहा है। मगर, ऐसे भी देश हैं जहां हालात चिंताजनक हैं। बच्चों में अस्वस्थ ढंग से खाने-पीने की प्रवृत्ति बढ़ी है और उनके शारीरिक रूप से शिथिल बने रहने की अवधि भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत नहीं है।

यह निकला सर्वे में

36% बच्चों के टेलिविजन देखने, आॅनलाइन गेम खेलने या सप्ताह के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के समय में वृद्धि हुई।

42% बच्चे पहले से कम खुश, मानते हैं कि उन पर असर हुआ

23% बच्चों में सप्ताहांत में सक्रियता की कमी देखी गई

20% बच्चे अक्सर दुखी रहने का अनुभव करते हैं।

25% बच्चे कोरोना के बाद खुद को अकेला समझ रहे हैं।

34% ने सप्ताहांत में मनोरंजन के लिए अपना स्क्रीन टाइम बढ़ाया

28% के घर से बाहर जाकर बिताए गए समय में गिरावट आई

संबंधित खबरें...

Back to top button