ताजा खबरराष्ट्रीय

शहजादे को पीएम बनाने को उतावला है पाकिस्तान: मोदी

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की थी राहुल गांधी की तारीफ, पीएम ने कसा तंज, इधर कांग्रेस नेता ने जद-एस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले में मोदी को घेरा

आणंद (गुजरात)। गुजरात के आणंद शहर की एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को पाकिस्तान का मुरीद करार देते हुए आरोप लगाया कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी आज जब मर रही है, तो उसके लिए पड़ोसी मुल्क के नेता दुआ कर रहे हैं और शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावले हैं, क्योंकि देश के दुश्मन यहां एक कमजोर सरकार चाहते हैं। मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस देश के संविधान में बदलाव करना चाहती है।

फवाद ने कहा था

राहुल गांधी का करेंगे सपोर्ट: पाक में इमरान खान की कैबिनेट में मंत्री रहे चौधरी फवाद चौधरी ने कहा, राहुल गांधी ने भारत में लोगों को यह समझाया कि वहां अमीर-गरीबों की खाई बढ़ रही है। प्रमोट को लेकर उन्होंने कहा, मैं हर उस व्यक्ति को समर्थन दूंगा, जो सही बात कहता है, फिर चाहे वह राहुल गांधी हों या कोई और हो।

योगी ने कहा

कांग्रेस विरासत टैक्स लगाएगी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये औरंगजेब की औलाद आ गए हैं, जो विरासत टैक्स लगाएंगे, जैसे औरंगजेब ने जजिया टैक्स लगाया था। ये आपके हक पर डकैती है। आज कांग्रेस-सपा बाबा भीमराव अंबेडकर के लिखे काम के ठीक उलटा कर रहे हैं।

शाह का तंज राहुल गांधी करेंगे कांग्रेस ढूंढो यात्रा

यूपी के बरेली में एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ के नारे के साथ खत्म हो जाएगी। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, सपा वंशवादी राजनीति करती है। गृह मंत्री ने कहा, अखिलेश यादव ने मौजूदा चुनाव में अपने परिवार के पांच सदस्यों को टिकट दिया है।

सर्वे की आड़ में वोटर्स की जानकारी न लें पार्टियां

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी जारी सख्त हिदायत दी है कि वो सर्वे के नाम पर मतदाताओं से चुनाव के बाद फायदे वाले स्कीम से जुड़ा रजिस्ट्रेशन कराना बंद करें। आयोग का मानना है कि ऐसे सर्वे से वोटिंग प्रभावित होती है। आयोग ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों को गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि यह चुनाव कानून के तहत एक भ्रष्ट आचरण है।

दुराचारी के लिए पीएम ने मांगे थे वोट, माफी मांगें: राहुल

शिवमोगा (कर्नाटक) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि हासन जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं के साथ बलात्कार किया और उनके वीडियो बनाए। कर्नाटक के शिवमोगा की चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि प्रज्वल के लिए वोट मांग कर पीएम मोदी ने देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है, उन्हें देश की महिलाओं से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए। पीएम भरे मंच से उस बलात्कारी का समर्थन करते हैं और कहते हैं- अगर आपने इस बलात्कारी को वोट दिया तो मेरी मदद होगी। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है।

भाजपा को पता था प्रज्वल बलात्कारी है

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, यह कोई सेक्स स्कैंडल नहीं बल्कि सामूहिक बलात्कार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कर्नाटक की हर महिला को पता होना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री आपसे वोट मांग रहे थे, तो उन्हें पता था कि प्रज्वल ने क्या किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्येक भाजपा नेता को पता था कि प्रज्वल एक सामूहिक बलात्कारी है और फिर भी उन्होंने उसका समर्थन किया और पार्टी ने जद (एस) के साथ गठबंधन किया।

खड़गे बोले

अपनी सरकार के कामकाज पर वोट मांगें मोदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह नफरत फैलाने वाले भाषण देने के बजाए अपनी सरकार के पिछले 10 वर्ष के कामकाज पर वोट मांगें। खड़गे ने मोदी को एक पत्र लिखकर उनके आरोपों का खंडन भी किया है।

पवन खेड़ा का दावा

10 से 15 राज्यों में भाजपा सरकारें गिर जाएंगी:कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि चुनाव के बाद केंद्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया के सत्ता में आते ही 10 से 15 राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें गिर जाएंगी। गोवा में उन्होंने कहा, हम दलबदल पर प्रतिबंध लगाने संविधान की 10वीं अनुसूची में संशोधन करेंगे।

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिधूड़ी ने दिया इस्तीफा

दिल्ली में 30 साल से कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश बिधूड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच हुए गठबंधन से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये ‘आप’ पार्टी ही है, जिसने लगातार कांग्रेस को भ्रष्टाचारी, चोर बताकर और गालियां देकर, बुरा- भला कहकर सत्ता में आई।

संबंधित खबरें...

Back to top button