इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-इंदौर में जियो की 5G सर्विसेज शुरू, बिना एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगी 1 GBPS से ज्यादा की स्पीड

भोपाल। Reliance Jio ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के इन शहरों में 5G सेवाएं देने वाली यह पहली कंपनी बन गई है। 14 दिसंबर 2022 को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के श्री महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में 5G सेवाओं का श्रीगणेश किया था।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था- जियो 2022 के अंत से पहले इंदौर और भोपाल में अपनी 5G सर्विसेज की शुरुआत करेगा। गुरुवार से दोनों शहरों में सेवाएं शुरू होने के बाद बिना किसी अतिरिक्त पैसे के 1 Gbps से ज्यादा स्पीड पर अनलिमिडेट डेटा ऑफर कर रहा है।

जनवरी में होना है प्रवासी भारतीय सम्मेलन

रिलायंस ने 5जी सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5G लॉन्च करने पर हमें गर्व है। Jio True 5G इन शहरों में उपलब्ध होने वाली एकमात्र 5G सेवा है और हमने सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button