Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Shivani Gupta
13 Sep 2025
भोपाल। प्रदेश के प्रमुख शहरों, धार्मिक और पर्यटन स्थलों में एयर कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। पहले चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली के लिए 13 जून से हवाई यात्रा प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को टिकट काउंटर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 जून से धार्मिक स्थलों पर भी हवाई यात्राएं शुरू की जाएंगी। इसमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, भोपाल से दो हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 जून गुरुवार को सुबह 7:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट स्थित टिकट रिजर्वेशन काउंटर का शुभारंभ पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास देकर करेंगे। इस दौरान वह एयरक्रॉफ्ट को फ्लैग ऑफ भी करेंगे।
भोपाल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, खजुराहो, सिंगरौली, खजुराहो। शुरुआती दौर में हवाई यात्रा सेवा शुरू करने वाली फ्लाईओला कंपनी यात्रियों को 50 फीसदी तक डिस्काउंट देगी। किराया दो से लेकर चार हजार रुपए तक होगा।